अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने एक बयान जारी किया।
कहीं यह बात
जिसमे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विफलताओं के तीन साल का जश्न मना रही है। प्रदेश भर में भाजपा सरकार की विफलताओं के स्मारक मौजूद है। जिन पर सरकार मुंह फेर कर बैठी है। ऐसे में सरकार के तीन साल पूरे होने पर आम जनता में कोई उत्साह नहीं है।कहा कि अल्मोड़ा बैराज की सफाई के लिए सरकार के पास कार्य योजना तक नहीं है। वहीं, जिले के आईएसबीटी का अब तक संचालन नहीं हो पाया है। लोधिया के पास फूड क्राफ्टिंग इंस्टीट्यूट संचालन की राह देख रहा है। जागेश्वर में हरिप्रसाद टम्टा शिल्प उनयन केंद्र का कार्य रोकने का काम भाजपा ने किया है। आवासीय विवि अपना अस्तित्व खो चुका है।