अल्मोड़ा: कांग्रेस ने सभी ब्लॉक संगठन के चुनाव की तिथि की निर्धारित, जानें

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने प्रेस में जारी एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा अंतर्गत सभी ब्लॉकों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बीआरओ की उपस्थिति में संगठन के चुनाव संपन्न किए जाने हैं ।  जिलाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि संगठन के सभी ब्लॉकों में निर्धारित प्रपत्रो के अनुसार  संगठन एवं ब्लॉक संगठन के चुनाव कराए जाएंगे उक्त बैठक एवं चुनाव हेतु संगठन के विभिन्न ब्लॉकों के लिए निम्नानुसार तिथि निर्धारित की गई है ।

निर्धारित तिथि के अनुसार अपने-अपने ब्लॉक में  बैठकों का आयोजन करें

जिलाध्यक्ष पांडे द्वारा सभी माननीय ब्लॉक अध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि निर्धारित तिथि के अनुसार अपने-अपने ब्लॉक में  बैठकों का आयोजन करने एवं सभी  ब्लॉक  के कांग्रेस सदस्यों एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों को उपस्थिति हेतु सूचित करेंगे । प्रदेश से नियुक्त सभी बीआरओ को उक्त बैठकों में उपस्थिति प्रदान कर संगठन के चुनाव संपन्न कराने का अनुरोध किया गया है।

ये रहेगा कार्यक्रम

दिनांक 19/6/22 सोमेश्वर प्रातः 10 बजे

20/6/22 मछखाली प्रातः 10 बजे 20/6/22 हवा लबाग द्वितीय   2:00 बजे

21/6/22 ताकुला प्रातः 10 बजे

22/6/22कण्डारकुआ प्रातः 10 बजे

24/06/22 भैसियाछाना प्रातः 10 बजे

24/6/22हवालबाग प्रथम 2 बजे

27/06/22लमगड़ा प्रातः 10 बजे

28/6/22जैती प्रातः 10 बजे

29/6/22धौलादेवी प्रातः 10 बजे

30/6/22अल्मोडा नगर काग्रेस कमेटी 11 बजे
  ( पीताम्बर पांडेय  जिला अध्यक्ष काग्रेस कमेटी  अल्मोड़ा)