अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा कांग्रेस ने आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए स्थानीय चौहानपाटा में मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का फैसला ऐतिहासिक है।
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में आपसी वैमनस्य को खत्म करने के लिए चलाई थी मुहिम
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में फैली नफरत को खत्म कर के मोहब्बत फैलाने में लगे रहेंगे,कोई भी षडयंत्र उन्हें रोक नहीं पाएगा। ये लोकतंत्र की जीत है। उच्च न्यायालय ने एक बार फिर लोक तंत्र को शर्म सार होने से बचाया है,उन्होंने ये भी कहाँ एक बार फिर राहुल गांधी को अपनी बात को बेबाक़ तरीके से रखने का अवसर उच्चतम न्यायालय ने दिया है। नगर महामंत्री संगठन वैभव पांडेय ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार और उसके इस षड्यंत्र में शामिल गुजरात विधायक पुर्णेश का भी असली चेहरा जनता के सामने उजागर हुआ है,जिन्होंने मामले के चर्चा में आने के बाद अपना सरनेम मोदी बताया था। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में आपसी वैमनस्य को खत्म करने के लिए जो मुहिम चलाई है,वो जनता के दिलों में जगह बनाने में सफल हुई है,जनता चाहती है कि राहुल देश में फैली नफरत को कम करने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।
जनता भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और अवरूद्ध विकास से हो गई है त्रस्त
राहुल को गलत तरीकों से दी गई सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक संबंधी एक मजबूत, महत्वपूर्ण और संवेदनशील फैसले का हर कांग्रेस जन स्वागत करते हुए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद ज्ञापित करता है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का ही है।जनता भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और अवरूद्ध विकास से त्रस्त हो गयी है।जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करके देगी।
उपस्थित रहे
मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,महामंत्री संगठन वैभव पांडेय,पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,अजीत टम्टा,विनोद वैष्णव(वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष), कार्तिक शाह, महेश आर्य(वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष),हेम तिवारी, आनंद बगडवाल, कमल बिष्ट, हेम चन्द्र जोशी, नारायण दत्त पांडे (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),लीला जोशी,मनोज सनवाल, विक्रम बिष्ट(ब्लाक अध्यक्ष ताकुला), निजाम कुरैशी, मंटी जोशी, दानिश खान,अवनी अवस्थी,रमेश नेगी, महपाल सिंह राजपूत, मयंक बिष्ट,गोपाल शाह, अखतर हुसैन,महेश आर्य,तारा तिवारी,पीताम्बर जोशी, जया जोशी आदि उपस्थित रहे।