अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को रसोई गैस और बिजली दरों में बढ़ोत्तरी पर सरकार का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की।
जमकर की नारेबाजी
जिस पर नगर के मालरोड स्थित चौघानपाटा में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि भाजपा अच्छे दिन आएंगे का नारा देकर सत्ता में आई, लेकिन जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है। कहा कि जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में सरकार ने रसोई गैस और बिजली के दर बढ़ाकर उसकी परेशानी को बढ़ाने का काम किया है। कहा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दी यह चेतावनी
साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रसोई गैस और बिजली दरो की बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रहें मौजूद
इस मौके पर नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, युका जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, हर्ष कनवाल, पार्षद वैभव पांडे, सुशील साह, भैरव गोस्वामी, विनोद वैष्णव, रोहित रौतेला, वकुल साह, गौरी वर्मा, सुधांशु रौतेला, अजीत कार्की, परितोष जोशी, शहाबुद्दीन, पूरन रौतेला, बाल विक्रम सिंह रावत, बीसी पांडे समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।