अल्मोड़ा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलन के दौरान देखे गये सपने को पूरा करवाने का लिया संकल्प

उत्तराखंड  राज्य स्थापना दिवस पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का आयोजन किया। राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा की अगुवाई में सोमेश्वर विधान सभा के मझखाली क्षेत्र में इसका आयोजन किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस ने राज्य को सही दिशा दी है और आगे भी इसके लिए लगातार प्रयत्नशील है।

संकल्प लिया गया

कुवाली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुसाई लाल वर्मा के पुत्र किशोरी लाल वर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ इसकी शुरुआत हुई ।
इस अवसर  पर राज्य आंदोलन के दौरान देवभूमि की जनता ने जो सपना देखा था उसे पूरा करवाने का संकल्प लिया गया।

यह लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री राजेंद्र बाराकोटी, दिनेश नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह खोलिया, राजू बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालम भाकुनी, भुवन कांडपाल, कैलाश आर्य, दीपक बोरा, रमेश भाकुनी , दिनेश चंद्र जोशी, सुंदर लाल वर्मा, भूपाल सिंह बिष्ट, मदन लाल, पूरन सिंह बिष्ट, पूरन राम आर्य, मदन राम आर्य, मनोज बिष्ट, गणेश चंद्र जोशी, नारायण सिंह अधिकारी, मनोज वर्मा, हरीश रौतेला, पुष्कर सिंह नेगी अन्य लोग उपस्थित रहे ।