अल्मोड़ा: अधर में लटका सड़क और अस्पताल भवन का निर्माण कार्य, लोगों का फूटा गुस्सा, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है‌। अल्मोड़ा में भैंसियाछाना विकास खंड के पतलचौरा में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है।

चुनाव बहिष्कार का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार यहाँ सड़क और अस्पताल भवन निर्माण कार्य अधर में लटकने से ग्रामीणों में गुस्सा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा है कि कनारीछीना-बिनूक-पतलचौरा सड़क मार्ग अब तक नहीं बन पाया है। कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य डेढ साल से ठंडे बस्ते में है। लंबे समय से पतलचौरा समेत आसपास के गांव मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। सड़क और स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही है‌। कहा कि कई बार मांग के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों ने मजबूरन चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर बालम सिंह बाणी, लक्ष्मी बाणी, हेमा बाणी, प्रताप सिंह नेगी, किशन राम, बिशन राम, फते राम, कमला देवी, जोगा राम, देब राम, तिल राम आदि मौजूद रहे।