अल्मोड़ा: रानीधारा ग्रेस स्कूल के पास सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य व जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क पर हुआ पैच वर्क

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जनहित के दो महत्वपूर्ण कार्य संपादित हो गये है। जिसमें रानीधारा ग्रेस स्कूल के पास विगत 11 माह से टूटी हुई सड़क की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो गया व जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क पर पैच वर्क हो गया।

समय पर शुरू हुआ कार्य

इस संबंध में कवींद्र पंत एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी, कमिश्नर,  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर, सीएम पोर्टल पर शिकायत कर व संबंधित प्राधिकारियों से वार्ता कर एक छोटा सा प्रयास सुनिश्चित किया। जिसे मीडिया माध्यमों से प्रकाशित प्रसारित कर पत्रकारों द्वारा शासन प्रशासन पर आवश्यक दबाव बनाया गया। जिससे समय पर यह कार्य हो सका। हालांकि दो अन्य गुरुत्तर कार्य जो कि बेहद आवश्यक हैं अभी शेष हैं वह हैं रानीधारा सड़क का सुधारीकरण व डामरीकरण जिसके लिए मैंने पंजीकृत डाक से 21 सितंबर को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया था व साथ ही मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पोर्टल पर भी उसी दिन 21 सितंबर को अनुरोध दर्ज किया था। जिसके पश्चात इस लंबित विषय पर कार्यवाही भी शुरू हुई है और अधिकारियों द्वारा मुझे उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इस सड़क के सुधारीकरण के लिए संशोधित आगणन/प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इसके अलावा भविष्य के दृष्टिगत जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क का चौड़ीकरण जिसके लिए भी मैंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से 03 अगस्त को व कुमाऊं कमिश्नर के माध्यम से 11 अगस्त को व पंजीकृत डाक से 21 सितंबर को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया था व साथ ही मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पोर्टल पर भी 27 अगस्त व 20 सितंबर को अनुरोध दर्ज किया था। जिसके पश्चात इस लंबित विषय पर भी कार्यवाही शुरू हुई है और अधिकारियों द्वारा मुझे उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए सात करोड़ रूपए से अधिक का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।
                 
प्राधिकारियों से मिले आश्वासन के अनुसार उम्मीद

विहित प्राधिकारियों से मिले आश्वासन के अनुसार उम्मीद है कि आने वाले वर्ष 2024 के प्रारंभ में उपरोक्त उल्लिखित दोनों काम शुरू हो जाएंगे जिसकी पुष्टि के लिए मैं अपने संबंधित पत्र प्रेषित कर रहा हूं उम्मीद है कि जनहित में आप द्वारा इन विषयों को भी प्रमुखता से शासन प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा जिससे कि इन विषयों पर भी समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।