अल्मोड़ा: इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू, विधायक निधि से हो रहा कार्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में झिमार-भीताकोट मोटर मार्ग से भट्ट बाखली तक संपर्क सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

जानकारी के अनुसार विधायक निधि से यह निर्माण कार्य शुरू किया गया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि सुजीत चौधरी ने सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। जिस पर उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार और क्षेत्रीय विधायक महेश जीना लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं।