अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के नगर के जाखनदेवी के पास बीते दिन सड़क हादसे में पूर्व ग्राम प्रधान की मौत हो गई थी।
मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग
जिस पर बिमौला निवासी ठेकेदार व पूर्व प्रधान हरीश सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक जताया। वही इस मामले में ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने आज मंगलवार को मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर जल निगम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि मृतक के परिवार के समक्ष भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने निर्णाधाीन संस्था जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग उठाई।
आंदोलन की चेतावनी
साथ ही एक सप्ताह के भीतर मुआवजे की कार्रवाई नहीं होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन समेत तालाबंदी की चेतावनी दी।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट, महासचिव सुरेंद्र सिंह बेलवाल, उपाध्यक्ष अकरम खान, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र भट्ट, पूरन पालीवाल, किशन बिष्ट, राहुल बिष्ट, शंकर सिंह गैड़ा, देवेंद्र बिष्ट, ललित जोशी, भानू प्रकाश सिंह, किशन सिंह, देवेंद्र सिंह, भीम सिंह फर्त्याल, नीरज सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह धौनी, पूरन सिंह नेगी, गौरव काण्डपाल, बिशन सिंह बिष्ट आदि ठेकेदार मौजूद रहे।