अल्मोड़ा के मेडिकल कालेज के बेस में काेरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने नवजात को जन्म दिया है।
प्रसव के बाद मां को किया आइसोलेट-
जानकारी के अनुसार लमगड़ा निवासी 25 वर्षीय गर्भवती बीते दिनों महिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आई थी। अस्पताल में नियमों के तहत गर्भवती की कोरोना जांच की गई। रैपिड जांच में गर्भवती की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव निकल गई। जिसके बाद उसे बेस अस्पताल भेज दिया गया। बेस में उसे भर्ती कर दिया। इधर मंगलवार को कोरोना पाजिटिव गर्भवती का सुरक्षित प्रसव करवा दिया गया है। प्रसव के बाद मां को आइसोलेट कर दिया गया है।