अल्मोड़ा: रविवार को एक मरीज में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 4 पंहुचे सक्रिय मामले


अल्मोड़ा में आज रविवार को एक नए मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह मरीज भिकियासैंण ब्लॉक से है। जिसके बाद नए मरीज में संक्रमण की पुष्टि के चलते एक बार फिर जिले में कोरोना के सक्रिय मामले चार पहुंच गए है।

कोरोना हुआ सक्रिय-

अब तक जिले में 11990 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। जिसमें से 11827 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जबकि चार का उपचार चल रहा है।