अल्मोड़ा जनपद में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। दो दिन के भीतर जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में तीन और हवालबाग पीएचसी में उपचार को पहुंचे दो मरीज रैपिड टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए।
सात मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई थी
बीते बुधवार को भी हवालबाग पीएचसी में उपचार कराने पहुंचे सात मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई थी। हर रोज निकल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते एक बार फिर सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। संक्रमण बढ़ने से अस्पताल प्रशासन ने भी एक बार फिर मास्क को लेकर सख्ती शुरू कर दी। जिला और महिला दोनों अस्पतालों में बिना मास्क के लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया।
बीते कई महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट गई थी
दरअसल बीते कई महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट गई थी। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन इधर एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है। गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार को पहुंची 48 वर्षीय महिला, 30 और 18 वर्षीय दो पुरुष कोरोना पाजिटिव पाए गए। तीनों को एहतियातन बेस अस्पताल भेज दिया गया। इधर अस्पताल में एक साथ तीन मरीज संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया। बुधवार को हवालबाग पीएचसी सात लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।