अल्मोड़ा: रैलापाली वार्ड 37 से पार्षद प्रदीप चन्द्र आर्या ने डीएम को दिया ज्ञापन, वार्ड में सड़क के पुनः सर्वे की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के रैलापाली वार्ड 37 से पार्षद प्रदीप चन्द्र आर्या ने डीएम आलोक कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिसमे उन्होंने वार्ड में सड़क के पुनः सर्वे की मांग की है‌। साथ ही कहा कि उनके वार्ड रैलापाली में नियर कर्नाटकखोला से एक सड़क का निर्माण हो रहा है जो उनके वार्ड रैलापाली से होते हुये बेस रोड से लिंक रोड को जा रही है। परन्तु उनके वार्ड से उस सड़क की दूरी बेहद ज्यादा है। जबकि पहले सर्वे में इस रोड को उनके वार्ड से जोड़ा गया था, परन्तु दूसरे सर्वे में उस जगह से हटाकर दूसरी जगह को सर्वे की गयी है। जबकि वार्ड में सड़क आने की पूरी गुंजाइश है जिससे वार्डवासी आक्रोशित है।

किया यह अनुरोध

जिस पर डीएम से अनुरोध किया है कि सड़क पुनः सर्वे किया जाये और पहली सर्वे के आधार पर सड़क का निर्माण किया जाय।