अल्मोडा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिला उपाध्यक्ष व वार्ड सेलाखोला की नवनिर्वाचित पार्षद नगर निगम वन्दना वर्मा ने कल रविवार को अपने वार्ड का निरीक्षण किया।
मलबे को हटाया
इस दौरान उन्होंने पार्षद बनने के बाद मलबे की समस्या को गंभीरता से लिया और पिछले 5 सालों से वार्ड में कई जगहों पर जमा हुए मलवे को साफ कराया। इस मलवे की गंदगी से स्थानीय लोग काफी परेशान थे। इसमें बहुत सी आवाजाही और स्वच्छता की समस्याएं भी उत्पन्न हो रही थीं। मलवे के कारण रास्ते सकरे हो गए थे, जिससे आने-जाने में समस्या हो रही थी। इसके अलावा, गंदगी का अंबार होने की वजह से भी काफी खराब स्थिति बनी हुई थी। वंदना वर्मा ने इन सभी समस्याओं को पहचानते हुए तुरंत कदम उठाए और स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने वार्ड के प्रत्येक हिस्से में जाकर मलवे को हटाने का काम शुरू किया। इस कार्य को करते हुए वह स्वयं भी निगम के साथ जुटी रहीं। जिससे मलवा हटाया और साफ सफाई करवाई।
रहें उपस्थित
इस दौरान उनके साथ पर्यावरण मित्र अमीन बसंत बल्लभ पांडेय और संजय कुमार एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।