अल्मोड़ा: सभासद और स्थानीय लोगों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप शहर में आवारा घूम रही टैग लगी गायों से निजात दिलाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। शहर में घूम रहे आवारा गायों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप आवारा घूम रहे गायों से निजात दिलाने की मांग उठाई।

बाजार में आवारा छोड़ रहे जानवरों के स्वामियों पर कार्रवाई की उठाई मांग

ज्ञापन में कहा कि अल्मोड़ा जनपद में ऑपरेशन कामधेनु का कहीं भी कोई असर नहीं है। शहर के बाजारों और सड़कों में टैग लगी गाये बेखौफ घूम रही हैं। इसके अलावा सांड, आवारा कुत्ते और बंदरों का आतंक भी लगातार बढ़ रहा है। नगर पालिका, पशुपालन और पुलिस विभाग से आपस में समन्वय बनाकर टैग लगी गायों को बाजारों में छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। जिससे बाजार व सड़कों में वाहनों व आम लोगों को चलने में सुविधा हो सके।

मौजूद रहे

ज्ञापन सौंपने वालों में संजय पांडे, भुवन चंद्र जोशी, सभासद अमित साह, मनोज जोशी, देव सिंह टंगड़िया, दीपक वर्मा, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।