अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से जुड़ी जरूरी जानकारी है।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट होगी जारी
जानकारी के अनुसार एसएसजे विवि में स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। जिसमे एसएसजे विवि समेत राज्य के तीनों विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण किए जा रहे हैं। पंजीकरण के बाद प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी। इसके लिए विवि में सात जुलाई से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। पंजीकरण के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों व परिसरों में प्रवेश होंगे।