अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कल नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है। इसके लिए आज दिनांक 24/01/2025 को एसएसपी देवेन्द्र पींचा, ने पुलिस लाइन सभागार में नगर निकाय चुनाव की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल की ब्रीफिंग ली।
दिए यह आवश्यक दिशा निर्देश
1. पुलिस बल को अलर्ट रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये है ।
2. सभी जवान उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें।
3. बिना एंट्री पास के किसी को भी मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही देंगे।
4. मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भली-भांति चेकिंग,फ्रिस्किंग करें।
5. ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे ।
6. मतगणना केन्द्र के अंदर किसी को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे ।
7. यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस बल को मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
8. सोशल मीडिया माँनिटरिंग सैल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी भ्रामक खबर/अफवाह संज्ञान में आने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
9. सीसीटीवी कैमरों से भी स्ट्राँग रुम के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी,संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।