अल्मोड़ा: अदालत का फैसला, पॉक्सो के एक मामले में सुनाई 22 साल के कठोर कारावास की सजा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पॉक्सो के एक मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पांडे की अदालत ने आरोपी सदराम को दोष सिद्ध करते हुए 22 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और दस हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं दूसरा अभियुक्त हसराम को दोष मुक्त किया।

जाने पूरा मामला

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पूरन सिंह कैड़ा और अभियुक्त के अधिवक्ता गजेंद्र मेहता ने बताया कि एक व्यक्ति ने 30 जनवरी 2023 को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि आरोपी सदराम ने उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके के खिलाफ आरोप पत्र पेश होने के बाद मामले की सुनवाई विशेष सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा की अदालत में हुई। न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने और पत्रावली पर मौजूद दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त सदराम पर दोष सिद्ध करते हुए 22 वर्ष के कठोर कारावास और दस हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने पर एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

अदालत का फैसला

वहीं, मामले में दूसरे आरोपी हसराम को दोष मुक्त करार दिया। इसके अलावा न्यायालय ने पीड़िता को पांच लाख रुपये प्रतिकर दिलाने की संस्तुति की।