अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अपर सत्र न्यायाधीश पारुल गैरोला की अदालत ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को दोषी करार दिया है।
जाने पूरा मामला
जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शेखर चंद्र नैलवाल ने बताया कि ताकुला के इसननाखड़ी निवासी विमला देवी ने 30 सितंबर 2021 को सोमेश्वर थाने में तहरीर दी थी। उसके मुताबिक सुबह आरोपी लक्ष्मण राम निवासी ताकुला, अल्मोड़ा उनके घर में आया और उसने उसके पति, सास और उस पर बड़ियाट से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीनों घायल हो गए। उनके शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोर्ट का फैसला
न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। तब से यह मामला न्यायालय में चल रहा था। अपर सत्र न्यायाधीश ने सभी पक्षों, गवाहों को सुनने और साक्ष्यों का परिशीलन कर आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। उसे 52,000 रुपये अर्थदंड भी चुकाना होगा।