अल्मोड़ा: जल्द बाजार में मिलेगा पॉलीपैक में गाय का दूध, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दुग्घ संघ अल्मोड़ा जल्द बाजार में आधा और एक लीटर पॉलीपैक में गाय का दूध उतारने जा रहा है।

दुग्घ संघ अल्मोड़ा जल्द बाजार में उतारेगा गौ दूध-

इस संबंध में दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट ने बताया कि आंचल के अन्य दूध की तरह ही गाय का दूध भी उत्तम और स्वास्थ्य वर्धक है। बताया जा रहा है कि अभी इसकी कीमत का निर्धारण नहीं हुआ है।