अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में शिव शक्ति क्रिकेट क्लब पहल की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका समापन हो गया है।
क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
हवालबाग के तलाड़ खेल मैदान में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विनीत बिष्ट और पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद गुरूवार को प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीआईपी बाॅयज की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 110 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी रॉयल राजपूत की टीम ने अपने पूरे विकेट खोकर 86 रनों में सीमट गई। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर यहां आयोजक मंडल के प्रधान विनोद कनवाल, चंदन सिंह कनवाल, अर्जुन बिष्ट, आनंद भोज, किशन सिंह बिष्ट, मदन सिंह, विकास कन्नौजिया, गजेंद्र बिष्ट, मनीष कनवाल आदि मौजूद रहे।