अल्मोड़ा: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, सेमीफाइनल में पंहुची अल्मोड़ा टीम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल बुधवार से अनुसूचित जाति के बालकों की मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।

सेमीफाइनल में अल्मोड़ा

जो जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित हो रही है। जिसमें बुधवार को स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के 21 वर्ष की कम आयु के बालकों की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम आलोक कुमार पांडेय ने किया। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ की टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। अल्मोड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पिथौरागढ़ के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें सर्वाधिक 104 रन आदित्य ने बनाए। वहीं, पिथौरागढ़ की पूरी टीम 74 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ अल्मोड़ा ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।