अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राममंदिर पातलीबगड़ में जय गोलू क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ट्राॅफी पर किया कब्जा
जिसका फाइनल मैच शिव शक्ति अल्मोड़ा ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर शिव शक्ति अल्मोड़ा ने निर्धारित 15 ओवर में 159 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी जय गोलू इलेवन की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी। शिव शक्ति ने 50 रन से मुकाबला और ट्राॅफी जीती। मुख्य अतिथि देवेंद्र मेहरा, केवल मुस्युनी ने विजेता टीम को 25 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।