अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में युवक मंगल दल भंडरगांव की ओर से गोपाल बाबू स्टेडियम बग्वालीपोखर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
शिव शक्ति ने यंग स्टार को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया
मुख्य अतिथि विधायक मदन बिष्ट ने मुकाबले का शुभारंभ किया। जिसमें शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी कर शिव शक्ति ने निर्धारित 15 ओवर में 149 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी यंग स्टार की पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई। विधायक ने विजेता टीम को 21,000 रुपये और उपविजेता टीम को 11,000 रुपये पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।