अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सिमकनी खेल मैदान में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के ओपन बालक वर्ग की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई।
विजेता टीम को किया सम्मानित
जिसमें सोमवार को प्रतियोगिता का पहला मुकाबला कुज्याड़ी स्टार और सिमकनी ब्वायज के बीच खेला गया। सिमकनी ने 10 ओवरों में 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कुज्याड़ी निर्धारित ओवर में 80 रन में ढेर हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शैल पातालदेवी और सिमकनी के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए शैल पातालदेवी ने 10 ओवर में 80 रन बनाए। वहीं सिमकनी ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर ट्राॅफी जीती। जिसके बाद नेहरु युवा केंद्र और खेल विभाग ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र के दिवाकर भाटी, खेल विभाग के प्रेम सिंह रावत, कृष्ण कुमार टम्टा, मदन कुमार आदि लोग मौजूद रहें।