अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम क्षेत्र में मौजूद प्राचीन ऐरावत गुफा का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा।
इस पहल का किया स्वागत
जानकारी के अनुसार जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने इसका जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष एवं डीएम आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में गुफा को गुजरने वाले मार्ग को सहूलियत भरा बनाने तथा गुफा के सुधार कार्य करने का निर्णय लिया गया है। जिस पर आचार्य ललित भट्ट, हरीश भट्ट, तारा भट्ट समेत स्थानीय लोगों ने समिति की इस पहल का स्वागत किया है। जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह स्थल से करीब एक किमी दूरी पर एक प्राचीन गुफा स्थित है। जिसे सालों से ऐरावत गुफा के नाम से जाना जाता है। जो कभी संतों की तपस्थली रहीं हैं।