अल्मोड़ा: क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, शिव शक्ति की टीम ने जीता मैच

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में मां उत्तराखंड स्टेडियम में कैलाश सिंह बोरा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।

कैलाश सिंह बोरा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जारी

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चौखुटिया और शिव शक्ति अल्मोड़ा के बीच मुकाबला हुआ। चौखुटिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए। जिस पर लक्ष्य का पीछे करते हुए शिव शक्ति की टीम ने चार गेंदे शेष रहते हुए पांच विकेट से मैच जीता।