अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हृदय रोगियों के लिए जरूरी और राहत की खबर सामने आई है।
नहीं लगानी पड़ेगी महानगरों की दौड़
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मेडिकल कॉलेज में अब हृदय रोगियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। इसके लिए केंद्र से 20.75 करोड़ की धनराशि मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से मेडिकल कॉलेज में 50 बेड युक्त क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना की जाएगी। इसके निर्माण के बाद से अस्पताल में हृदय रोगियों का इलाज होना शुरू हो जाएगा। इससे अब लोगों को महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण के लिए जगह के चयन का कार्य कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगा। जगह चयनित होने और उसके निरिक्षण के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।