अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया मे मासी में ऐतिहासिक और पौराणिक सोमनाथ मेला आयोजित हो रहा है। साथ ही सोमनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
उमड़ी भक्तों की भीड़
मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद सिंह, विशिष्ट अतिथि दिनेश शर्मा रहे। सोमनाथ मेले के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। वहीं गेवाड़ घाटी म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से मां नंदा जागर का गायन हुआ। सोमनाथ मैदान में कलाकारों ने झोड़े, चांचरी, भगनौल का गायन किया। गढ़वाली गीतों की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वहीं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।