अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुचते है। देश दुनिया से श्रद्धालु जागेश्वर धाम आते है।
बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जागेश्वर धाम पंहुचे। कल सावन का तीसरा सोमवार था। इस मौके पर करीब 13000 से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर जागनाथ के दर्शन किए। मंदिर परिसर में भक्तों ने पार्थिव पूजन समेत अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। लोगों ने मंदिर में मिट्टी, चावल, गोबर आदि से निमित शिवलिंगों से पार्थिव पूजन किया। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने भंडारे भी लगाए।