अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में नव वर्ष के प्रथम दिवस पर धौलछीना स्थित विमल कोटमंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा।
बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालु
जिसमें साल के पहले दिन यहां लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में पहुंचे। विमलकोट स्थित देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारे लग गई। यहां श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और नए साल में मां भगवती से सुख समृद्धि तथा खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। नव वर्ष के प्रथम दिवस पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने दिनभर भजन कीर्तन किया। वहीं महिलाओं ने झोड़ा गाकर नए साल की शुरुआत की। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कलाकारों ने भी प्रस्तुत किए कार्यक्रम
देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में भजनों तथा लोकगीतों का आनंद लिया। गोविंद लोक कला मंच खांकरी के कलाकारों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंदिर कमेटी द्वारा विशाल भंडारी का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर मौजूद अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष सुशील कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।