अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार पानी का संकट बना हुआ है। गाँवों में यह समस्या बढ़ती जा रहीं हैं। जिससे बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित हो रहीं हैं। गर्मी में यह समस्या बढ़ती जा रहीं हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में तीन माह से पेयजल संकट बना हुआ है। जल संस्थान के टैंकरों थोड़ी बहुत राहत मिल रही है। शनिवार को जल संस्थान ने पिल्खा, शीतलाखेत, चापड़, लमगड़ा, तोली, मनिआगर, जैंती, बनलेख, कसारदेवी, डीनापानी, गधोली, गुरूड़ाबाज, मोनी, भेटुली, भानादेवली, सल्ला रौतेला, बल्टा आपदा ग्रस्त क्षेत्र समेत कई जल संकट वाले इलाकों में टैंकरों से पानी का वितरण किया गया। जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल रही है।