अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में जल्द मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। जो एक बड़ी राहत की खबर है।
कवायद तेज
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की कवायद शुरू हो गई है। लम्बे समय से लोग जिला अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से लगातार पत्राचार किया जा रहा था। अब उन्हें मशीन लगाने की स्वीकृति मिल गई है।
अगले माह तक शुरू होगी सुविधा
जिसके बाद ज्ञउम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लग जाएगी। अगले माह से मरीजों की सीटी स्कैन जांच जिला अस्पताल में ही हो पाएगी। अभी मरीजों को सीटी स्कैन के लिए मेडिकल कॉलेज या फिर हल्द्वानी के अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।