अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। जगह जगह जनमाष्टमी महोत्सव की धूम है।
मंदिरों में उमड़ा भक्ति का सैलाब
नन्हें मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में बेहद की प्यारे लग रहें हैं। इस मौके पर आज सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। घरों में भी लोगों ने व्रत रखा और भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए।
निकला सांस्कृतिक जुलूस
साथ ही मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति नगर में भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकाला। नगर के सिद्धनौला बाबा नौला पटलन बाजार से शुरू होकर सांस्कृतिक जुलूस नंदादेवी मंदिर परिसर तक पहुंची। महिलाओं और बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेषभूषा में सज धज जमकर नृत्य और जयकारे लगाये। वहीं, नंदादेवी में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता में नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…, चाहे कृष्ण कहो या राम…, बाजत मुरली मस्त-मस्त…, कान्हा तेरी बंशी व राधा तेरी चुनरी जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शाम को मटकी का आयोजन हुआ।