अल्मोड़ा: साइबर ठगों ने दंपति के खातें से उड़ाई जमा पूंजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो मासूम जनता को अपना शिकार बना रहें हैं।

साइबर ठगों का बढ़ता जाल

एक ऐसा ही मामला रानीखेत से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जरूरी बाजार निवासी रुकेल पटेल ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनका और पत्नी काजल पटेल का एचडीएफसी बैंक नडियाद खेड़ा गुजरात में खाता है। एक और दो अप्रैल को साइबर ठग ने पहले उनके खाते से 94,657 और पत्नी काजल के खाते से 48,540 रुपये ट्रांसफर कर लिए। तीन अप्रैल को फिर से 70,890 रुपये उड़ा लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने घटना की सूचना रानीखेत थाने को दी।

जांच कर रहीं पुलिस

जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रहीं हैं।