अल्मोड़ा: शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मिले डीएलएड प्रशिक्षु, उठाई नियुक्ति की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में डायट के महिला प्रशिक्षितों ने बीते कल गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की।

की यह मांग

इस मौके पर उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से कहा कि जिले के स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान से वह द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है। जिस पर उन्होंने जल्द डीएलएड प्रशिक्षितों को नौकरी देने की मांग की है‌।

रहें मौजूद

इस दौरान स्वाति, सोनाली, किरण, आंचल, कृतिका, ज्योति, शालू आदि लोग मौजूद रहें।