रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 20.05.2023 को डी0 एल0 एड0 प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नोडल अधिकारी नियुक्त
उक्त परीक्षा में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु ओशिन जोशी, सीओ ऑप्स/यातायात को नगर अल्मोड़ा व तिलक राम वर्मा, सीओ रानीखेत को नगर रानीखेत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कानून/शान्ति व्यवस्था व चेंकिग/फ्रिस्किंग हेतु आवश्यक ब्रीफ किया गया
SHO अल्मोड़ा व रानीखेत द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त पुलिस बल को कानून/शान्ति व्यवस्था व चेंकिग/फ्रिस्किंग हेतु आवश्यक ब्रीफ किया गया।
SSP अल्मोड़ा के निर्देश पर पुलिस बल की कार्यवाही
1- सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सुव्यवस्थित तरीके से एचएचएमडी से सघन चेकिंग/फ्रिस्किंग की गयी है।
2- सम्बन्धित CO व SHO लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गाइड कर रहे हैं।
3- जनपद एलआईयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं।
4- कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ना ले जा पाए उसके लिए गहनता से चेकिंग की गयी है।
जनपद में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण जारी है।