अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में वि ०ख ० लमगड़ा ग्राम सभा चौमू में बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो चुका है।
दुर्घटनाओं को दावत दे रहा जर्जर बिजली पोल
इस संबंध में जीवन सिह पूर्व प्रधान चौमू, ग्राम पो0 चौमू अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि कई माह से यह पोल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। तो पूरी तरह सड़ व खराब हो गया है। बताया कि लाइन मैन भी इस पोल पर चढ़ा तो पोल टेढ़ा हो गया और लाइन मैन को भी हल्की चोटे आई। इनसे कभी भी हादसा हो सकता है। इसकी सूचना जेई को लाईन मैन द्वारा दी गई है। लेकिन आज तक पोल ठीक नहीं हुए हैं। शिकायत के बाद भी आज तक विद्युत विभाग ने कोई सुध नहीं ली है। इससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कहा अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिस पर ग्राम प्रधान ने उक्त पोलों को बदलने की मांग की है।