अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक जनपद के विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन के सम्बन्ध में हुई ।
विद्यालयों की इन समस्याओं को करें समाधान
जो जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन नहीं है उन विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाय। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय और जिन विद्यालयों में पेयजल उपलब्ध नहीं है उन विद्यालयों में शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराते हुए कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी कार्यालय को भी अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के शौचालय क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत जल्द से जल्द की जाए।
दिए यह निर्देश
बैठक में उन्होंने जल संस्थान, पेयजल निगम, जल निगम, विद्युत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि यदि किसी विद्यालय के पेयजल लाईन को किसी व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाय।
रहें उपस्थित
इस बैठक में शिक्षा विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, जल निगम, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।