अल्मोड़ा: “नशा मुक्ति अभियान”: जनता को खास संदेश के साथ किया जागरूक, बांटे पम्पलेट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा “नशा मुक्ति अभियान” के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही और नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
           
दी यह जानकारी

जिस क्रम में दिनांक 25.06.2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष  मीना आर्या महिला थाना अल्मोड़ा‌ के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम व प्रभारी ऑपरेशन स्माईल टीम अपर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद व हेड कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा थाना दन्या क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम काभड़ी में आम-जनता के बीच जाकर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत “नशा मुक्ति अभियान” चलाकर लोगो को नशे के दुष्परिणामों से आगाह कर जागरुक किया गया और सार्वजनिक स्थानों/कस्बों में नशा मुक्ति अभियान से सम्बन्धित पोस्टर चिपकाये गये व साथ ही आम-जनता को पम्पलेट आदि वितरित किये गये।