अल्मोड़ा: 01 दिसंबर से लापता युवक का मिला शव, सुसाइड नोट में लिखी यह वजह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक दिसंबर से लापता युवक का शव बरामद हुआ है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार तहसील भनोली के नायला कछियोला निवासी दिनेश चंद्र पांडे(44) पुत्र रमेश चंद्र पांडे एक दिसंबर की सुबह घर से नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा के लिए निकले थे। जिसके बाद उन्हें फोन किया गया और खोजबीन की गई। खोजबीन के बाद घर से कुछ दूर युवक का बैग मिला। बैग में मिले कागज में युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की बात लिखी थी। जिसके बाद परिजनों ने दन्या थाने में मामले की तहरीर दी थी। तब से पुलिस खोजबीन में जुटीं थी।

जांच कर रहीं पुलिस

वही बीते कल रविवार कुछ लोगों को घर के पास बने टैंक में उसका शव मिला। बताया कि सुसाइट नोट में किसी महिला का बार-बार फोन आने की बात लिखी थी।  पुलिस जांच कर रहीं हैं। मृतक नर्सिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था।