अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आगामी 22 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के जन नायक डाॅ.शमशेर सिंह बिष्ट की छठी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी।
संगोष्ठी का होगा आयोजन
इस मौके में उत्तराखण्ड़ के जनसरोकारों पर एक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में जोशीमठ में पर्यावरण व भू-स्खलन के मामलों में संघर्ष कर रहे पर्यावरणविद् अतुल सती रहेंगे।
यह किए गए आमंत्रित
इस सम्बन्ध मे शमशेर स्मृति समारोह आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आयोजन पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें तय किया गया कि कार्यक्रम 22 सितम्बर को अपराह्न दो बजे से होटल सिवाय मे आयोजित कराया जायेगा। जिसमें नगर के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहें एवम प्रगतिशील विचारों के लोग व पत्रकार आमंन्त्रित किये गये हैं।
रहें उपस्थित
बैठक में शमशेर स्मृति समारोह आयोजन समिति के जगत रौतेला, पी. सी.तिवारी, जंगबहादुर थापा,दयाकृष्ण कांडपाल ,अजयमित्र सिंह बिष्ट,बिशन दत्त जोशी,अजय मेहता आदि उपस्थित रहें।