अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभाषद अमित साह मोनू ने व्यापार मंडल जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी के साथ कोतवाली पहुंच शहर कोतवाल को एक शिकायती पत्र सौंपा।
पत्र में कहीं यह बात
इस पत्र के माध्यम से कहा गया कि अल्मोड़ा नगर में पिछले कुछ समय से लगातार रात के वक्त सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें कहा कि विगत 27 अक्टूबर को रानीधारा क्षेत्र में लगभग सात गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी थी।तोड़ फोड़ करने वालों का डेढ़ महीने बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका।कहा गया कि पिछले दिनों बेस चौकी के पास भी बहुत सारी गाड़ियों में तोड़ फोड़ का मामला सामने आया है।जिस पर कड़ी कार्यवाही की जाए।इसके बाद प्रेस को जारी एक बयान में निवर्तमान सभाषद अमित साह मोनू ने कहा कि लगातार नगर में अराजक तत्वों के द्वारा गाड़ियों में तोड़ फोड़ की जा रही है लेकिन पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में नाकाम सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बेस चौकी से कुछ दूर दर्जनों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और बेस चौकी के इंचार्ज को हवा तक नहीं लगी।साह ने कहा कि लगातार गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
कठोर कार्यवाही की मांग
उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की तो वे जनहित में एक वृहद आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।