अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा के समस्त व्यापार मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
दिया ज्ञापन
इस ज्ञापन में लमगड़ा बाजार में पानी की किल्लत की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि इन दिनों यहां पानी की किल्लत पैदा हो गई है ऋ गर्मी के मौसम में और अधिक पानी की समस्या पैदा हो सकती है। बताया है कि जल लाईन में कई अवैध कनेक्शन लगे है। जिस कारण पानी की और अधिक समस्या हो रहीं हैं। बताया है कि पूर्व में इस मामले को लेकर पूर्व में प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। आगे यह समस्या और बढ़ सकती हैं।
की यह मांग
जिस पर जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि उक्त पेयजल लाइन की अपने स्तर से जांच करें व अवैध पानी के कनेक्शन को काटने की कार्यवाही की जाए। साथ ही पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने आंदोलन की चेतावनी दी है।
रहें मौजूद
यहां ज्ञापन सौंपने वालों में लमगड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम कपकोटी, महामंत्री संजय सिंह बिष्ट समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।