अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने अल्मोड़ा भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को एक ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में कहीं यह बात

जिसमे उन्होंने लंबे समय से खराब रानीधारा एटीएम को बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा इससे पहले दिसंबर 2023 व फिर दिसंबर 2024 में पत्र देकर इस खराब एटीएम मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन लगाने की मांग की गई थी, जिस पर बैंक प्रबंधन द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था। लेकिन लंबा समय बीत जाने पर भी खराब एटीएम मशीन को नहीं बदला गया है, जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने इसे उपेक्षापूर्ण बताते हुए बैंक प्रबंधन से इस खराब एटीएम मशीन को अविलंब बदलकर नई मशीन लगाने की मांग की है।