अल्मोड़ा: लोक दलों के द्वारा किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लंबित बिलों का भुगतान करने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के लोक कलाकार महासंगठन के समस्त पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।

लोक दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भुगतान करने के संदर्भ में दिया ज्ञापन

जो प्रधानमंत्री के पिथौरगढ़ आगमन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम एंव प्रदेश में आयोजित अन्य सांस्कृतिक उत्सवों / मेले में प्रदेश के लोक दलों द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संस्कृति विभाग देहरादून से भुगतान कराने के संन्दर्भ में है। ज्ञापन में बताया कि अक्टूबर 2023 में पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री के स्वागत में संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड से पंजीकृत प्रदेश के सांस्कृतिक लोक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया था। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है एवं इसके अलावा अन्य मेले उत्सवों में भी प्रदेश के सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम किये गये है। जिसका लम्बे समय से भुगतान नहीं हो पाया है। भुगतान नही होने से सांस्कृतिक दल के मुखिया को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड रहा है। सांस्कृतिक लोक दलों का भुगतान नहीं होना बहुत दुःखद विषय हैं।

सांस्कृतिक दलों का जल्द किया जाए भुगतान

जिस पर मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जनहित को देखते हुए प्रदेश के सांस्कृतिक दलों का भुगतान कराएं। इस हेतु प्रदेश के समस्त दल नायक एंव कलाकार आभारी रहेगें। साथ ही उपरोक्त विषय में कि गयी कार्यवाही से अवगत कराने की भी बात कहीं।

रहें उपस्थित

जिसमें लोक कलाकार महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल और समस्त पदाधिकारी व दल नायक उपस्थित रहें।