अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों की मांग, नेडुंगरी-कुंजबरगल मोटर मार्ग का जल्द हो निर्माण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राज्य आंदोलनकारियों ने मोटर मार्ग के निर्माण की मांग उठाई है।

सीएम को भेजा पत्र

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने नेडुंगरी-कुंजबरगल मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की है। इस संबंध में राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है कि डुगरी-कुंजबरगल सड़क को स्वीकृत हुए कई वर्ष हो चुके हैं।‌ लेकिन सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। कहा है कि स्वीकृति के बाद भी विभाग की ओर से सड़क निर्माण का कार्य में लेट लतिफी की जा रही है। सड़कों के निर्माण में शासन स्तर पर तकनीकी अथवा मानव जनित समस्याओं के समाधान के निर्देश संबंधित विभागों को देने की मांग की।

किए हस्ताक्षर

पत्र में ब्रह्मानंद डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला दौलत सिंह बगडवाल के हस्ताक्षर  किए।