अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी के साथ पानी का भी संकट बना हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दी आंदोलन की चेतावनी
जिस पर चौखुटिया विकासखंड के चितैलीगाड़, ककनर, सुंदर नौला, माधोनगर के ग्रामीणों ने मांग की है। जिसमें जल्द पेयजल लाइन ठीक कर जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की है। साथ ही कहा कि बीते दिनों हुई बारिश से पेयजल योजना का हैड क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे जलापूर्ति ठप है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द योजना ठीक न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।