अल्मोड़ा: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग, पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग उठी है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिस पर सोमवार को जिला प्रधान संगठन के आहृान पर जिलेभर में पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक मुख्यालयों में अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायतें चुनी गई थी। कहा कि निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना काल में दो साल तक विकास के काम करने का अवसर नहीं मिला है। इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को काम के लिए अतिरिक्त समय मिलने के साथ सरकार को अध्यादेश लाकर पंचायतों के दो वर्ष के कार्यकाल को बढ़ाने की कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत एक्ट के तहत पंचायत की बैठक नहीं होने पर उसे कालखंड को पंचायत के कुल कार्यकाल में नहीं जोड़ा जा सकता। प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत का कार्यकाल बढ़ाया जाना एक्ट के अनुरूप है।

एक राज्य में एक चुनाव फॉर्मूले को लागू करने की मांग

उन्होंने‌ कहा कि एक राज्य एक चुनाव के लिए पंचायत का कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है।

रहें मौजूद

इस मौके पर जिला प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, देव सिंह भोजक, हेम भंडारी, बलवंत कुमार, बलवीर सिंह, दीपा उपाध्याय, बची राम, रूपा देवी, चंपा देवी, राजेंद्र सिंह, नंद किशोर, बीना देवी, गुड्डी बिष्ट, कमलेश कुमार, नरेंद्र राम, बालादत्त काण्डपाल, अर्जुन बिष्ट, अर्जुन मस्यूनी, किशन बिष्ट, ममता मेहरा, हरेंद्र प्रसाद शैली, हेमा देवी, भगवान बिष्ट आदि पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।