अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कई लोगों ने अल्मोड़ा से मैदानी क्षेत्रों को चलने वाली रोडवेज की कई बस सेवाओं को लोअर माल रोड की जगह माल रोड से संचालित करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहीं यह बात
इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। जिसमें कहा है कि हल्द्वानी की ओर चलने वाली उपरोक्त बसों का संचालन माल रोड स्टेशन से ही करने हेतु महा प्रबंधक सहायक महा प्रबंधक रोडवेज को निर्देशित करने हेतु कार्यवाही की जाए ताकि आजकल जब से जाखनदेवी से सीवर लाइन का कार्य चल रहा है तो रोडवेज कि बसें पुराने स्टेशन माल रोड पर नहीं आ रही है जिससे बाहर को जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों कि भोगोलिक परिस्थिति मैदानी क्षेत्रों से बिलकुल विपरीत होती है इसलिए माल रोड से नीचे लोजर माल रोड पर जाने पर कई बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं आदि लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोग नीचे माल रोड पर नहीं जा पा रहे है तथा प्राइवेट गाड़ियों से हल्द्वानी तक मजबूरी में जाना पड़ रहा है फिर वहा से दिल्ली, लखनऊ आदि स्थानों के लिए बसों को पकड़ना पड़ता है। लेकिन केमू की बसें ही माल रोड से हल्द्वानी की और संचालित हो रही है परन्तु रोडवेज की बसें नहीं। साथ ही कहा कि पब्लिक की समस्याओं को देखते हुए यह सुविधा शुरू हो।
किए हस्ताक्षर
इस मौके पर राजेन्द्र तिवारी, दीवान सिंह पवार व विभिन्न लोगों ने हस्ताक्षर किए।